भारत-पाक क्रिकेट सीरीज की अनिश्चितता पर वैकल्पिक योजना : पीसीबी
कराची, । भारत और पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज की अनिश्चितता को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा है कि अगर दोनों देशों के बीच प्रस्तावित सीरीज नहीं हो पाती है तो उनके पास वैकल्पिक योजना भी मौजूद है ।पीसीबी अध्यक्ष के मुताबिक दोनों देशों के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में इस साल के अंत में प्रस्तावित श्रृंखला नहीं हो पाती है तो उनके पास एक वैकल्पिक योजना है। लेकिन उन्होंने वैकल्पिक योजना के बारे में विस्तृत जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया, साथ ही कहा कि दोनों देशों के बीच होने वाली सीरीज का भविष्य आगामी दो महीने में तय हो जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सीरीज नहीं हो पाती है तो उस स्थिति में वैकल्पिक टीमों को बुलाएंगे।’पीसीबी के विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि बोर्ड क्रिकेट खेलने वाले दो अन्य देशों से बातचीत कर रहा है । उन्होंने कहा कि दोनों देशों के क्रिकेट बोर्डों के बीच पिछले साल छह सीरीज से जुड़े एक समझौते पर सहमति बनी थी जिसके तहत पाकिस्तान को इस साल दिसंबर में संयुक्त अरब अमीरात में एक सीरीज की मेजबानी करनी है ।