
राष्ट्रपति भवन में फिल्म ‘पीकू’ की हुई स्पेशल स्क्रिनिंग
नई दिल्ली,। फिल्म ‘पीकू’ की लोकप्रियता और चर्चा अब राष्ट्रपति भवन तक पहुंच गई है। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की मौजूदगी में राष्ट्रपति भवन के बड़े हॉल में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई। शो के दौरान हॉल पूरी तरह भरा हुआ था। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु और फिल्म के निर्माता शोजित रोनी और अभिषेक भी इस मौके पर मौजूद थे।इस खबर की जानकारी बिग बी ने खुद अपने ब्लॉग और फेसबुक अकाउंट पर दी। अब तक उनके पोस्ट को सवा लाख लोगों ने लाइक किया और दो हजार लोगों ने साझा किया है।बिग बी ने लिखा है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को फिल्म में बंगाली बोली का समावेश बहुत अच्छा लगा। उन्होंने इस फिल्म की बहुत तारीफ की। इस मौके पर राष्ट्रपति ने बिग बी को सम्मानित भी किया।