वाराणसी से मोदी को चुनौती देंगे राहुल गांधी
वाराणसी,। लोकसभा चुनाव में बुरी तरह पटखनी खा चुकी कांग्रेस अब नये सिरे से पूर्वांचल में राजनितिक जमीन बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध को हथियार बना चुकी है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध के बहाने पदयात्रा कर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी किसानो बुनकरो नौजवानो को आन्दोलन से जोड़ेंगे।सम्भावना है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष जून माह के तीसरे सप्ताह में यहा आयेंगे। इसे प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2017 की तैयारियो से भी जोड़ा जा रहा हैं ।सोमवार को जिला युवा कांग्रेस के समन्वयक राघवेन्द्र चोैबे ने बताया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष के आने की तिथि तय नही है। लेकिन सम्भावना है कि इस महीने में ही आयेंगे।गौरतलब हो कि संसद से लेकर सड़क तक भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में पूरी ताकत से उतर चुकी कांग्रेस अपने युवा उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अगुवाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से आन्दोलन की पटकथा लिख चुकी हैं। पार्टी के बड़े नेता इसका कई बार संकेत दे चुके हैं कांग्रेस के आंदोलन में भाग लेकर श्री गांधी मोहनसराय अथवा सारनाथ से पदयात्रा भी कर सकते हैं।