imagesबढ़ता जा रहा है बंगाल पुलिस पर हमला
हल्दिया,। राज्य में पुलिस पर हमले की एक और घटना सामने आई है। इस बार पूर्व मेदिनिपुर जिले के हल्दिया में पुलिस को निशाना बनाया गया। आरोपों के अनुसार दो गुटों के बीच qहसक झगडे के दौरान स्थिति नियंत्रित करने पहुंची पुलिस पर हमला किया गया। हमले में सात पुलिस वाले घायल हो गये। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झगडे की शुरूआत रविवार शाम को मछली बेचने को लेकर हुई। स्थानीय माखनबाबू बाजार संलग्न मछली बाजार के बाहर दो बाहरी लोग मछली बेच रहे थे जबकि वहां बाहरी लोगों के लिये व्यवसाय करना वर्जित है। इसी को लेकर स्थानीय व्यवसायियों के साथ उन दोनो का विवाद हो गया। इस दौरान बात बढ गई और स्थानीय व्यवसायियों ने उन दोनो की जम कर पिटाई कर दी। उस वक्त वे दोनो वहां से चले गये लेकिन देर रात अपने इलाके के लोगों को साथ लेकर उन्होंने व्यवसायियों के घरों पर धावा बोल दिया। खबर पाकर हल्दिया पुलिस चौकी से पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। आरोप है कि इस दौरान माखनबाजार इलाके के लोगों ने पुलिस र्इंट-पत्थरों से हमला कर दिया जिसमे सात पुलिस कर्मी घायल हो गये। स्थिति बिगडते देख भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर भेजा गया जिसके बाद स्थिति को काबू में किया जा सका। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने उनके घरों में तोडफोड की और महिलाओं के साथ दुव्र्यवहार किया। घटना के बाद से इलाके में तनाव व्याप्त है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *