शंकर महादेवन ने प्रियंका के गायन की तारीफ की
क्वलालंपुर,। मशहूर संगीतकार शंकर महादेवन ने ‘दिल धड़कने दो’ के गीत के साथ बॉलीवुड में गायन क्षेत्र में दस्तक देने वाली अदाकारा प्रियंका चोपड़ा की खूब तारीफ की है। जोया अख्तर की फिल्म का संगीत शंकर ने एहसान नूरानी और लॉय मेंडोसा के साथ तैयार किया है।शंकर ने देसी गर्ल प्रियंका की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह बेहद प्रतिभाशाली हैं। हमें नहीं पता था कि वह जब रिकार्डिंग के लिए स्टूडियो आएंगी तो क्या करेंगी..और सचमुच उन्होंने कमाल कर दिया। फिल्म का एक और गाना ‘गल्लां गूड़ियां’ अभी म्यूजिक चार्ट में अपनी जगह बनाए हुए है।गाने की चर्चा करते हुए शंकर ने कहा, जोया फिल्म में एक पार्टी सांग चाहती थीं। यह एक मौज-मस्ती वाला गाना है और तल्लीन होकर इसे शूट किया गया। उन्होंने कहा कि मुझे अच्छा लग रहा है कि लोग इसे पसंद कर रहे हैं..एक संगीतकार को और क्या चाहिए कि उसके संगीत को लोगों द्वारा बेहद पसंद किया जाए।