M_Id_103503_mohan_bhagawatसरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत को जेड-प्लस सुरक्षा
मुंबई,। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत को जेड-प्लस सुरक्षा देने का फैसला गृह मंत्रालय द्वारा लिया गया है। फिलहाल महाराष्ट्र पुलिस और स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स डॉ. भागवत के साथ ही संघ मुख्यालय की सुरक्षा करती है।गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक डॉ. भागवत के लिए बुलेटप्रूफ बीएमडब्ल्यू कार रहेगी। उनके काफिले में चार एसयूवी व्हीकल्स भी होंगे। एके-सीरीज की राइफल्स से लैस सीआईएसएफ के ६० कमांडो चौबीस घंटे उनकी सुरक्षा करेंगे। सुरक्षा में लगे कमांडो के पास संचार और हमले को विफल करने के सभी अत्याधुनिक तकनीकी उपकरण होंगे। उल्लेखनीय है कि आरएसएस के सरसंघचालक डॉ. भागवत जहां भी जाएंगे, कमांडोज की एक टीम दो दिन पहले उस स्थान का मुआयना करेगी। जरूरी सुरक्षा प्रबंध करेगी। सीआईएसएफ के ६० कमांडो हर वक्त उनको सुरक्षा देंगे। गृह मंत्रालय ने जेड-प्लस सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ को आदेश जारी कर दिए हैं। वह अपनी जिम्मेदारी १० जून से संभालेगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *