सोना 80 और चांदी में 150 रूपये की तेजी
नई दिल्ली,। विदेशों में मजबूत रुख के बीच आभूषण निर्माताओं की निचले स्तर पर लिवाली के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में गत तीन दिन से जारी गिरावट आज थम गयी है। सोने के भाव छह सप्ताह के निचले स्तर तक जाने के बाद आज 80 रुपये की तेजी के साथ 27,030 रुपये प्रति दस ग्राम हो गयी। वहीं चांदी के भाव में 150 रूपये की तेजी साथ 37,500 रुपये प्रति किलो हो गये।औद्योगिक मांग बढ़ने से चांदी के भाव 150 रुपये की तेजी के साथ 37,500 रुपये प्रति किलो हो गये हैं। बाजार सूत्रों के अनुसार डॉलर स्थिर होने से आभूषण निर्माताओं और फुटकर कारोबारियों की मौजूदा निचले स्तर पर लिवाली के चलते सोने के कीमतों में सुधार हुआ।सिंगापुर में सोने के भाव 0.1 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,17,324 डॉलर प्रति औंस और चांदी के भाव 0.1 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,611 डॉलर प्रति औंस हो गये हैं। दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव 80 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 27030 रुपये और 26,880 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए है।गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 23,600 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहे। चांदी के तैयार भाव 150 रुपये की तेजी के साथ 37,500 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 115 रुपये सुधर कर 37,125 रुपये किलो पर बंद हुए। सीमित कारोबार के दौरान छिटपुट लिवाली के चलते चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 54000:55000 रुपये प्रति सैकड़ा अपरिवर्तित होकर बंद हुए।