पांच दिनों की गिरावट के बाद आज घरेलू बाजार में जोरदार तेजी
मुम्बई,। पांच दिनों की गिरावट के बाद घरेलू बाजार के संवेदी सूचकांक में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है । सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 1 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है। तेजी के इस माहौल में सेंसेक्स 240 अंक तक उछला है, तो निफ्टी 8100 के करीब पहुंच गया है ।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी आई है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 0.7 प्रतिशत बढ़कर 12560 के ऊपर पहुंच गया है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.75 प्रतिशत की मजबूती के साथ 10750 के करीब पहुंच गया है।बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे हैं। रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, बैंकिंग और कैपिटल गुड्स शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी का रुझान है। बीएसई के रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.8-1 प्रतिशत की मजबूती आई है। वहीं बैंक निफ्टी 0.8 प्रतिशत की तेजी के साथ 17630 के आसपास नजर आ रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 241 अंक यानि 0.9 प्रतिशत की मजबूती के साथ 26723 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 70 अंक यानि 0.9 प्रतिशत की तेजी के साथ 8093 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान बॉश, बैंक ऑफ बड़ौदा, सन फार्मा, एसबीआई, भारती एयरटेल, एलएंडटी और बीएचईएल जैसे दिग्गज शेयरों में 2-1.5 प्रतिशत की मजबूती आई है। हालांकि आइडिया, एनएमडीसी और गेल जैसे दिग्गज शेयरों में 0.25-0.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
मिडकैप शेयरों में डीबी रियल्टी, सन फार्मा एडवांस्ड, एनसीसी, राजेश एक्सपोर्ट्स और 3एम इंडिया सबसे ज्यादा 5.6-3.6 प्रतिशत तक उछले हैं। स्मॉलकैप शेयरों में रोलाटेनर्स, संदूर मैगनीज, कामा होल्डिंग्स, लिकॉस इंटरनेट और ग्रैविटा इंडिया सबसे ज्यादा 14.2-6 प्रतिशत तक बढ़े हैं ।