द.कोरिया में मर्स वायरस का कहर जारी
सियोल,। दक्षिण कोरिया में ‘मिडल ईस्ट रेस्पाइरेटरी सिन्ड्रोम’ (मर्स) से दो और लोगों की मौत होने की खबर है। अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है।स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मर्स के 13 नए मामलों के बाद अब तक कुल 108 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इस बीमारी से संक्रमित पहले मरीज का पता 20 मई को चला था। मर्स से हुई ताजा मौतों में 75 साल की एक महिला और 62 वर्षीय एक पुरूष शामिल हैं। दोनों सोल के एक बड़े अस्पताल ‘सैमसंग मेडिकल सेंटर’ में इस वायरस से संक्रमित हुए थे।इस अस्पताल में 13 नए मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें से दस को इसी अस्पताल में यह संक्रमण हुआ। तीन अन्य नए मरीजों की जांच तीन अलग अलग अस्पतालों में हुई और उन्हें भी इस बीमारी की पुष्टि हुई है।सभी संक्रमित व्यक्तियों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है और स्वास्थ्य प्राधिकारियों ने जोर दे कर कहा है कि मर्स का संक्रमण अस्पतालों से बाहर नहीं फैला। मंत्रालय ने बताया कि मर्स से जान गंवाने वाले नौ लोगों को पहले से ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ थीं।