सेंसेक्स 359 और निफ्टी में 102 अंकों की उछाल

imagesसेंसेक्स 359 और निफ्टी में 102 अंकों की उछाल
नई दिल्ली,। घरेलू शेयर बाजार में सात दिनों से चली आ रही गिरावट के बाद आज तेजी का रूख रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 359 अंक यानि 1.4 फीसदी की मजबूती के साथ 26840.5 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 102 अंक यानि 1.3 फीसदी की तेजी के साथ 8124.5 के स्तर पर बंद हुआ है।बाजार की लगातार सात दिनों की गिरावट पर आज रोक लग गयी। दिनभर बाजार में मजबूती का रुख बरकरार रहा। तेजी के इस माहौल में सेंसेक्स ने करीब 450 अंकों की छलांग लगाई थी, तो निफ्टी 8150 के पार पहुंच गया था। और अंत में सेंसेक्स और निफ्टी 1.25 फीसदी तक की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी आज जोश नजर आया। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 1.1 फीसदी बढ़कर 12600 के ऊपर बंद हुआ है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.1 फीसदी की मजबूती के साथ 10800 के करीब पहुंचकर बंद हुआ है।
बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। आईटी, कैपिटल गुड्स, ऑटो, ऑयल एंड गैस, बैंकिंग, पावर और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी का रुझान देखने को मिला है। बीएसई के कैपिटल गुड्स, ऑटो, ऑयल एंड गैस, पावर और फार्मा इंडेक्स 2.1-1 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। वहीं बैंक निफ्टी 1.25 फीसदी की तेजी के साथ 17707 के स्तर पर बंद हुआ है।बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 359 अंक यानि 1.4 फीसदी की मजबूती के साथ 26840.5 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 102 अंक यानि 1.3 फीसदी की तेजी के साथ 8124.5 के स्तर पर बंद हुआ है।कारोबारी सत्र में केर्न इंडिया, बीएचईएल, विप्रो, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, बजाज ऑटो, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एलएंडटी जैसे दिग्गज शेयर 6.75-2.4 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। हालांकि आइडिया सेल्यूलर, एनएमडीसी, ल्यूपिन, बीपीसीएल, एसीसी और सिप्ला जैसे दिग्गज शेयर 1-0.25 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।मिडकैप शेयरों में चेन्नई पेट्रो, एनसीसी, प्रिज्म सीमेंट, वेस्टलाइफ डेवलपमेंट और अनंत राज सबसे ज्यादा 20-6.4 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में निलकमल, मेटालिस्ट फोर्जिन, प्रिकॉल, कैप्लिन लैब्स और अहलूवालिया सबसे ज्यादा 13.7-9.7 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!