airports-in-keralaकोझिकोड हवाईअड्डे पर हिंसक झड़प में जवान की मौत, संचालन समान्य
कोझिकोड,। केरल के कोझिकोड हवाईअड्डे परप तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान की मौत के बाद कल रात भडकी हिंसा के उपरांत अस्थायी रुप से बंद करीपुर के निकट स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आज सुबह दो विमान उतरे । इसके साथ ही हवाईअड्डे पर विमानों की आवाजाही शुरू हो गई। हवाईअड्डा निदेशक जनार्दनन ने बताया, ‘‘विमानों की आवाजाही सामान्य रुप से शुरु हो गयी है ।
उन्होंने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के दो विमान उतरे और वह एक विमान भी जल्द ही यहां उतरेगा जिसका मार्ग बेंगलूरु की ओर परिवर्तित किया गया था। भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण :एएआई: के फायर फोर्स विभाग के एक अधिकारी और सीआईएसएफ के एक कर्मी के बीच अधिकारी की तलाशी लेने को लेकर हवाईअड्डे पर कल रात झडप हो गई थी जिसके बाद से स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी।
इसके बाद कम से कम तीन विमानों का मार्ग बदलकर उन्हें कोच्चि के नेदुम्बास्सेरी हवाईअड्डा भेजा गया था। इस बीच दम्मम से कोझिकोड आ रहे विमान में सवार गुस्साए यात्रियों ने कहा कि उन्हें देर रात साढे तीन बजे से सुबह साढे पांच बजे तक विमान में ही इंतजार करना पडा और इस दौरान उन्हें भोजन या पानी कुछ भी उपलब्ध नहीं कराया गया। इस विमान का मार्ग बदलकर आज तडके उसे कोच्चि में उतारा गया था ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *