united-nations-drug-reformसंयुक्त राष्ट्र समूह ने पेरू में ‘लापता’ लोगों को तलाशने की अपील की
संयुक्त राष्ट्र,। संयुक्त राष्ट्र ने पेरू में वर्ष 1980 से 2000 तक चले गृहयुद्ध के दौरान लापता हुए लोगों की सटीक संख्या का पता लगाने को कहा । साथ ही उन्होंने कहा कि हिंसा पर शोध के लिए एक योजना तैयार करनी चाहिए और मारे गए लोगों की कब्रों का एक राष्ट्रीय नक्शा तैयार करना चाहिए ।अपनी पेरू की यात्रा पर चर्चा करते हुए संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सरकार को सुरक्षा बलों द्वारा की गई जबरन ‘गुमशुदगियों’ के कारण पैदा हुई समस्याओं के निपटारे के लिए एक समग्र कानून अपनाना चाहिए। इन मामलों में पीड़ितों के परिवारों के साथ काम करना और इस तरह की हिंसा का स्पष्ट निराकरण भी शामिल है ।अर्जेंटीना के मानवाधिकारों के अधिवक्ता एरियल दुलित्ज्की ने कहा कि पेरू की सेना को ‘‘सत्य और न्याय की खोज में सहयोग देने के लिए एक स्पष्ट प्रतिबद्धता अपनानी होगी।’’ इस पूरे संघर्ष में पेरू के सशस्त्र बल और आत्मरक्षा समूह दो वामपंथी आंदोलनों- द शाइनिंग पाथ और तुपाक अमारू रेवोल्यूशनरी मूवमेंट के खिलाफ थे। एक आयोग के अनुमान के अनुसार इसमें सत्तर हजार लोग मारे गए थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *