मध्यप्रदेश और उत्‍तर प्रदेश में कर मुक्त हुई ‘हमारी अधूरी कहानी’

humari-adhuri-kahaani-wallpaper-01-12x9मध्यप्रदेश और उत्‍तर प्रदेश में कर मुक्त हुई ‘हमारी अधूरी कहानी’
मुबंई,। मोहित सूरी की आगामी फिल्‍म ‘हमारी अधूरी कहानी’ को मध्यप्रदेश और उत्‍तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में इसे मनोरंजन कर से मुक्त करने की घोषणा की है। इस फिल्म में विद्या बालन, राजकुमार राव और इमरान हाशमी अपने मुख्य किरदार में नजर आएंगे।मध्‍यप्रदेश सरकार की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य शासन ने 12 जून को प्रदर्शित होने वाली फिल्म को मनोरंजन कर से छूट प्रदान की है। इस रोमांटिक फिल्म के निर्माता महेश भट्ट तथा निर्देशक मोहित सूरी हैं।अभिनेत्री विद्या बालन और निर्माता महेश भट्ट ने कुछ दिन पहले यहां मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह से सौजन्य भेंट की थी। वहीं दूसरी ओर सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उत्‍तर प्रदेश मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यह घोषणा उनके आवास पर भट्ट तथा हाशमी के साथ हुई भेंट के बाद की।मुख्यमंत्री ने उत्तरप्रदेश को फिल्म निर्माण के नजरिये से एक खूबसूरत स्थान बताते हुए कहा कि राज्य सरकार की नई फिल्म नीति से बडी संख्या मे निर्माता यहां आ रहे हैं और फिलहाल यहां 30 फिल्मों की शूटिंग हो रही है।अखिलेश ने राज्य में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए दी जा रही सुविधाओं का जिक्र करते हुए बताया कि प्रदेश में दो फिल्म सिटी विकसित करने पर काम चल रहा है। पहली फिल्म सिटी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे तथा दूसरी ट्रांसगंगा हाईटेक सिटी परियोजना के तहत उन्नाव में विकसित की जा रही है।उन्होंने बताया कि दोनों फिल्म नगरियों की स्थापना में लगभग 650 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा जिसके बाद फिल्म निर्माण की अत्याधुनिक तकनीक के साथ ही लगभग नौ हजार लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!