एसबीआई ने शुरु की मेगा प्रॉपटी की ई-नीलामी

sbi2एसबीआई ने शुरु की मेगा प्रॉपटी की ई-नीलामी
नई दिल्‍ली,। सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने शुक्रवार को मेगा प्रॉपर्टी की ऑनलाइन नीलामी शुरू कर दी ।एसबीआई की इस नीलामी में देश के 42 शहरों में कार्यालय हेतु, दुकान, अपार्टमेंट, फैक्‍ट्री बिल्डिंग और प्‍लॉट जैसी 300 प्रॉपर्टी के लिए ऑनलाइन बोलियां लगाई जा रही हैं ।एसबीआई ने बोली लगाने वाले की सुविधा के लिए प्रत्‍येक प्रॉपर्टी को अलग-अलग पहचान संख्‍या (आईडी) दे रखा है। इसका इस्‍तेमाल कर बोलीकर्ता किसी खास प्रॉपर्टी के लिए बोली लगा सकते हैं । इसके अलावा प्रॉपर्टी का रिजर्व प्राइस और बयाना राशि की जानकारी भी लाइव इवेंट में दी जा रही है ।जिन शहरों में एसबीआई द्वारा यह स्कीम चालू की गई है उनमें अहमदाबाद, इलाहाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, दि‍ल्ली, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, जालंधर, कानपुर, कोलकाता,कोल्हापुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नवी मुंबई, पटना, पुणे, रायपुर, राजकोट, रांची, सलेम, सिकंदराबाद,ठाणे, तिरुवनंतपुरम, तिरुपुर, वडोदरा, वलसाड, वाराणसी, विशाखापट्टनम, औरंगाबाद, भावनगर,भुवनेश्वर, बर्दवान, चेन्‍नई, कोयंबटूर, कटक, एर्नाकुलम, गोंदिया, कालना, लुधियाना और मदुरै शामिल है ।
इस नीलामी में भाग लेने के लिए आपको पंजीकरण करना होगा । इसके बाद आपको नीलामी में हिस्‍सा लेने के लिए एक लॉग इन आईडी और पासवर्ड मिलेगा। इसके अलावा आपके पास ई-नीलामी में भाग लेने के लिए एक कम्प्यूटर और एक नेट कनेक्शन की जरूरत होगी। नीलामी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप 079-40230801-34 या 0120-4888888 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं । ऑनलाइन नीलामी में सफल होने पर एसबीआई से होम लोन लेकर प्रॉपर्टी खरीदी जा सकती है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!