डिक कोस्टोलो का ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा

dickडिक कोस्टोलो का ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा
न्यूयॉर्क,। मशहूर सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सी.ई.ओ.) डिक कोस्टोलो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और उनकी जगह अब ट्विटर के सह संस्थापक जैक डोर्सी एक जुलाई से अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पद संभालेंगे ।कोस्टोलो ने प्रयोक्ता की कम वृद्धि से नाराज निवेशकों के दबाव के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने एक बयान में कहा ‘‘मुझे ट्विटर की टीम पर अत्यधिक गर्व है और कंपनी के साथ मेरे छह साल के कार्यकाल के दौरान टीम ने अपने आपको सिद्ध किया है।’’ साथ ही, उन्होंने कहा कि अब उन्होंने इस्तीफा देने का निर्णय लिया है क्योंकि लगातार निगरानी से उनका ध्यान भंग होता और वह कंपनी की कोई मदद नहीं कर पाते। ट्विटर ने कहा कि उनके बोर्ड ने नए सी.ई.ओ. की तलाश के लिए एक समिति बनाई है और डोर्सी अस्थाई रूप से पदभार संभालेंगे। इस घोषणा के बाद ट्विटर के शेयरों में सात प्रतिशत से ज्यादा की बढोतरी के साथ 38.60 डॉलर तक पहुंच गए हैं।नए सी.ई.ओ. की तलाश के बारे में डोर्सी ने कहा कि उम्मीदवार कंपनी के अंदर या बाहर से हो सकता है लेकिन एक जरुरी मापदंड है कि वह ट्विटर का इस्तेमाल करने वाला होगा । कोस्टोलो के सामने सबसे बड़ी समस्या नए प्रयोक्ता को जोड़ने को लेकर थी और विश्लेषकों का कहना है कि जो लोग ट्विटर से जुड़ते है वे ज्यादा देर तक इसका इस्तेमाल नहीं करते।
इस संबंध में फारेस्टर रिसर्च के विश्लेषक नैट एलियॉट ने कहा ‘‘ट्विटर अपने प्रयोक्ता को उससे जुडे़ रहने का कोई कारण नहीं दे पाया जबकि अन्य सोशल नेटवर्किंग साइटों ने पिछले कुछ वर्षों में नए फीचर्स और सुविधाएं दी। यह इसकी कम वृद्धि का कारण रहा।’’
हालांकि कोस्टोलो कंपनी के बोर्ड में बने रहेंगे। वह 2009 सितंबर से निदेशक के पद पर है और 2010 अक्तूबर में उन्हें सी.ई.ओ. बनाया गया। इस बीच कोस्टोलो के प्रशंसकों ने उनके इस्तीफे को लेकर ट्विटर पर दु:ख जताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!