nek-chandरॉक गार्डन के शिल्पी नेकचंद के निधन पर प्रधानमंत्री ने जताया शोक
नई दिल्ली, विश्व प्रसिद्ध रॉक गार्डन के निर्माता नेकचंद का कल चंडीगढ़ के एक अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नेकचंद 90 वर्ष के थे ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेकचंद के निधन पर दु:ख प्रकट करते हुये कहा, नेकचंद रॉक गार्डन की अपनी प्रतिभावान कलाकारी और शानदार सृजनात्मकता के लिये हमेशा याद किये जायेगें जिसे बहुत लोगों ने देखा है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे । नेकचंद के परिवार वालों ने जानकारी देते हुये बताया कि पद्मश्री से सम्मानित नेकचंद का 90वां जन्मदिवस चंड़ीगढ़ प्रशासन ने पिछले साल 15 दिसंबर को मनाया था। उनका निधन कल आधी रात बीतने के बाद हुआ। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के तुरंत बाद कल शाम पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एण्ड रिसर्च:पीजीआईएमईआरः में भर्ती कराया गया था।नेकचंद का जन्म एक गांव में हुआ था जो इस वक्त पाकिस्तान में है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग में सड़क निरीक्षक के बतौर कार्य किया। उनके पार्थिव शरीर को आज लोगों के दर्शन के लिये रॉक गार्डन में रखा जायेगा और उनका अंतिम संस्कार कल किये जाने की संभावना है। उन्होंने चंड़ीगढ़ शहर में रॉक गार्डन का निर्माण अपशिष्ट और घरों में बेकार पड़ी वस्तुओं से किया। यह गार्डन 40 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है और इसका उद्घाटन 1976 में किया गया था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *