ब्लाटर ने तुरंत पद छोड़ने की मांग को खारिज किया
पेरिस/नई दिल्ली, । फीफा अध्यक्ष सेप ब्लाटर ने यूरोपीय संसद की तुरंत पद छोड़ने की मांग को खारिज कर दिया है। पांचवीं बार फीफा का अध्यक्ष चुने जाने के बावजूद पिछले सप्ताह इस्तीफा देने वाले ब्लाटर नया अध्यक्ष चुने जाने तक पद पर बने रहना चाहते हैं। जबकि उनके एक शीर्ष सहयोगी ने पद से इस्तीफा दे दिया है।फीफा के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘फीफा यूरोपीय संसद के प्रस्ताव से हैरान है। सभी को पता है कि चुनाव फिर जीतने के बाद फीफा अध्यक्ष ने खुद विशेष हालात को देखते हुए पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है।’’यूरोपीय संसद ने ब्लाटर से तुरंत पद छोड़ने की मांग की है ताकि विश्व फुटबॉल की शीर्ष संस्था में सुधारों के लिये अंतरिम अध्यक्ष की नियुक्ति की जा सके। फीफा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अध्यक्ष यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि फीफा कांग्रेस में जरूरी सुधारों को मंजूरी दी जाये और नये अध्यक्ष का चुनाव हो।’’ फीफा कांग्रेस के बारे में फैसला 20 जुलाई को ज्यूरिख में कार्यकारी समिति की बैठक में होगा। इस बीच फीफा के संचार और लोककार्य निदेशक वाल्टर डि ग्रेगोरियो ने तुरंत प्रभाव से पद से इस्तीफा दे दिया है। उप निदेशक निकोलस मेंगोट को अस्थायी अध्यक्ष बनाया गया है।