Gudaibiya_Mosqueबहरीन:आतंकी साजिश के आरोप में 56 लोगों की नागरिकता वापस
मनामा,। बहरीन की उच्च आपराधिक अदालत ने आतंकवादी साजिशों के मामले में दोषी पाये गये 56 संदिग्ध लोगों की नागरिकता वापस लेने के आदेश दिए। फिलहाल दोषी ठहराए गये लोगों के पास अपील करने का अधिकार है। लोक अभियोजन विभाग में आतंकवाद संबंधी मामलों के प्रमुख अहमद अल हमादी ने एक ताजा बयान में कहा कि इस मामले में चार लोगों को दोषमुक्त कर दिया गया है, जबकि 56 को दोषी पाया गया है। इस मामले में 61 संदिग्धों को आरोपी बनाया गया था। हमादी ने बताया कि दोषियों को अपराध की गंभीरता के आधार पर तीन साल कैद से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा दी गई है। उन्होंने कहा कि अदालत ने 56 संदिग्धों की नागरिकता वापस लेने के निर्देश दिए हैं। हालांकि दोषी ठहराए गए लोग अपील कर सकते हैं।बताया जा रहा है कि ये संदिग्ध उस आतंकवादी इकाई से जुड़े थे, जो बहरीन में विभिन्न प्रतिष्ठानों पर हमले की साजिश कर रहे थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *