बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल रद्द, भारत के 6 विकेट पर 462 रन

live-cricket-score-of-india-vs-bangladesh-only-test-day-3-at-fatullahबारिश के कारण तीसरे दिन का खेल रद्द, भारत के 6 विकेट पर 462 रन
नई दिल्ली, । भारत और बांग्लादेश के बीच जारी एकमात्र टेस्ट के तीसरा दिन आज फिर बारिश के कारण केवल 47.3 ओवरों का खेल हो सका। बारिश के कारण आज 36 ओवरों का खेल धुल गया। भारतीय टीम ने 6 विकेट खोकर 462 रन बना लिये हैं। भारत की तरफ से मुरली विजय ने 150, शिखर धवन ने 173 व अजिंक्या रहाणे ने 98 रन बनाये। भारतीय टीम ने पहले दिन के स्कोर बिना नुकसान के 239 रनों के आगे आज खेलना शुरु किया। मुरली विजय और शिखर धवन ने संभलकर पारी को आगे बढ़ाया और स्कोर को 283 रनों तक ले गये। इस दौरान विजय ने अपना शतक भी पूरा किया। 283 के स्कोर पर ही धवन 173 रन बनाकर शाकिब अल हसन के शिकार बने। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा भी कुछ खास नहीं कर सके और केवल 6 रन बनाकर शाकिब के दूसरे शिकार बने। रोहित के बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान विराट कोहली भी केवल 14 रन बनाकर जुबैर हुसैन के शिकार बने। इस समय भारत का कुल स्कोर 310 रन था। इसके बाद रहाणे और विजय ने टीम का स्कोर 400 के पार पहुंचाया। 424 के कुल स्कोर पर मुरली विजय को शाकिब ने पगबाधा आउट कर अपना तीसरा विकेट लिया। इसके बाद 445 के स्कोर पर शाहा केवल 6 रन बनाकर जुबैर हुसैन की गेंद पर बोल्ड हो गये। इसके बाद शाकिब ने 453 के स्कोर पर रहाणे को आउट कर अपना चौथा विकेट लिया।
भारतीय टीम के विकेट आज दो समूहों में गिरे। पहले 27 रनों के अंदर शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली आउट हुए। फिर 29 रनों के अंदर मुरली विजय ऋद्धिमान शाहा और अजिंक्या रहाणे का विकेट गिरा। मुरली विजय और रहाणे के बीच 22.4 ओवरों में 114 रनों की साझेदारी हुई।
बांग्लादेश की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज शाकिब अल हसन रहे। शाकिब ने 24.3 ओवरों में 105 रन देकर 4 विकेट लिये। वहीं जुबैर हुसैन ने 19 ओवरों में 113 रन देकर दो विकेट लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!