kiran-kher-2साठ की हुईं अभिनेत्री और लोकसभा सांसद किरण खेर
मुंबई,। बहुमुखी प्रतिभा की धनी अभिनेत्री और चंडीगढ़ से लोकसभा सांसद किरण खेर कल यानि 14 जून को उम्र के 60वें पायदान पर पहुंच जाएंगी। हमेशा से सामाजिक कार्यों का हिस्सा रही किरण ने भ्रूण हत्या के खिलाफ चलाए गए अभियान ‘लाडली’ में भी अहम भूमिका निभाई थी। इसके साथ ही उन्होंने कैंसर के खिलाफ चलाए गए अभियान ‘रोको कैंसर’ का भी हिस्सा रहीं। अपनी मनमोहक अदाकारी से सबका दिल जीतने वाली सदाबहार अभिनेत्री किरण का जन्म 14 जून 1955 को पंजाब में हुआ था। हालांकि वह कलर्स चैनल के मशहूर अचल कार्यक्रम ‘इंडियाज गॉट टेलेंट’ में जज हैं, सन् 1988 के टीवी शो ‘इसी बहाने’, 1999 के ‘गुब्बारे’ और 2004 के ‘प्रतिमा’ नामक धारावाहिकों में भी नजर आ चुकी हैं ।
टीवी एक्ट्रेस, बॉलीवुड की हीरोइन और एक लीडर किरण ने अपनी प्रथमिक शिक्षाएं चंडीगढ़ से पूरी की और अपनी स्नातक चंडीगढ़ के ही इंडियन थिएटर ऑफ पंजाब विश्वविद्यालय से की है। किरण की शादी पहले मुंबई में रहने वाले अद्योगपति गौतम बेरी के साथ हुई थी लेकिन दोनों के बीच जल्द ही तलाक हो गया था। जिस के बाद उनकी शादी मशहूर फिल्म अभिनेता अनुपम खेर से हुई और उनकी ज़िंदगी में खुशियां आ गई।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *