न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 13 रन से हराया, श्रृंखला 1-1 से बराबरी

tim-southee_3206066bन्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 13 रन से हराया, श्रृंखला 1-1 से बराबरी
केनिंगटन ओवल, । न्यूजीलैंड ने वर्षा से बाधित मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर इंग्लैंड को 13 रन से हराकर पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड को पहले एकदिवसीय में 210 रन से करारी हार झेलनी पडी थी। न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने मैन ऑफ द मैच रॉस टेलर (नाबाद 119), केन विलियमसन (93) और मार्टिन गुप्टिल (50) की बेहतरीन पारियों के दम पर 50 ओवर में पांच विकेट पर 398 रन का मजबूत स्कोर खडा किया। टेलर ने 96 गेंदों पर 10 चौके व चार छक्के, विलियमसन ने 88 गेंदों पर 12 चौकों व एक छक्का तथा गुप्टिल ने 54 गेंदों पर छह चौके व एक छक्का जडा। इनके अलावा मैकुलम ने 39, ल्यूक रोंची ने 33 और ग्रांट इलियट ने 32 रन का योगदान दिया। बेन स्टोक्स दो विकेट के साथ सफलतम गेंदबाज रहे। जवाब में इंग्लैंड ने दिलेरी से लक्ष्य का पीछा किया, लेकिन वह मंजिल से थोडा ही दूर रह गया। इंग्लैंड ने जब 43.5 ओवर में 345/7 रन बना लिए थे, तो बारिश आ गई। खेल जब दुबारा शुरू हुआ तो लक्ष्य 46 ओवर में 379 रन कर दिया गया। इंग्लैंड नौ विकेट पर 365 रन तक ही पहुंच सका। इंग्लैंड की ओर से कप्तान इयोन मोर्गन ने सर्वाधिक 88, एडम हेल्स ने 54, प्लंकेट ने 44, जोस बटलर ने 41, जेसन रॉय ने 39 और आदिल रशीद ने 34 रन की पारी खेली। नाथन मैकुलम ने तीन, जबकि ट्रेंट बोल्ट, मिशेल मैक्लेनाघन व सेंटेनर ने 2-2 विकेट लिए। अगला एकदिवसीय 14 जून को साउथम्पटन में खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!