मधुर भंडारकर की फिल्म ‘कैलेंडर गर्ल्स’ का टीजर हुआ जारी
मंबई,। फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर और निर्माता संगीता अहीर की फिल्म ‘कैलेंडर गर्ल्स’ का टीजर पोस्टर रिलीज हो गया है। इस फिल्म से आकांक्षा पुरी, अवनी मोदी, कायरा दत्ता, रूही सिंह और सतरूपा पाइन अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रहे है।
मधुर भंडारकर ने अपनी इस फिल्म के टीजर लुक को ट्वीट कर प्रदर्शित किया है जिसमें पांच हसीनाओं को दिखाया गया है, जिन्होंने पोस्टर को जानदार बना दिया है। फिल्म की कहानी पांच हसीन मॉडल और उनकी ग्लैमरस दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म को संगीता अहीर ने निर्मित किया है और मधुर ने इसे निर्देशित किया है। गौरतलब है कि फिल्म ‘कैलेंडर गर्ल्स’ 7 अगस्त को पर्दे पर उतारी जाएगी। इससे पहले मधुर भंडारकर ने ‘फैशन’ जैसी फिल्म का निर्माण कर चुके है।