टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बंगलादेशी बने तमीम
फातुल्लाह/नई दिल्ली, । सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के चौथे दिन पहली पारी में 19 रन बनाकर आउट होने वाले तमीम ने हबीबुल बशर को पीछे छोड़कर यह मुकाम हासिल किया है।तमीम ने इस पारी के दौरान जैसे ही ईशांत शर्मा की गेंद पर दो रन लेते हुए सातवां रन पूरा किया उन्होंने बशर को पीछे छोड़ दिया। बशर ने 2002 से 2008 के दरान 50 टेस्ट मैचों में 30.87 की औसत से 3026 रन बनाए थे। तमीम ने 19 रनों की इस पारी के साथ 40 टेस्ट मैचों में 39.46 की औसत से 3039 रन बना लिए हैं। इसमें 7 शतक और 17 अर्द्धशतक शामिल है। तमीम ने कुछ समय पहले ही मोहम्मद अशरफुल को बांग्लादेश की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट शतकों के मामले में पीछे छोड़ा था।