बिहार के नवादा जिले के रजौली थाना अन्तर्गत रजौली चेक पोस्ट पर कल देर रात एक बस के असंतुलित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट जाने से उस पर सवार 28 यात्री घायल हो गये।
रजौली थाना अध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि कोलकाता से पटना जा रही उक्त यात्री बस में 44 लोग सवार थे जिनमें से घायल हुए 28 लोगों को इलाज के लिए रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद से बस का चालक एवं खलासी फरार है।
( Source – पीटीआई-भाषा )