कांग्रेस ने वित्तमंत्री अरूण जेटली के इस बयान की आलोचना की है जिसमें उन्होंने कहा कि आज ललित मोदी का मुद्दा केवल मीडिया और टेलिविजन में है। कांग्रेस प्रवक्ता पीसी चाको ने कहा कि जेटली का यह बयान इस बात को साबित करता है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी सरकार जीरो सहनशीलता सिर्फ दिखावा था।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री इस बात को जानते हैं कि सुषमा स्वाराज और वसुंधरा राजे ने एक भगोडे की सहयता की है। दोनों ने ललित मोदी को भारतीय कानून की पकड से दूर जाने में सहयता की है। ललित मोदी ने भी उनको लाभ पहुंचाया है यह बात भी साबित हो चुका है।
उन्होंने कहा कि देश की जनता भाजपा और सरकार से जानना चाहती है। कांग्रेस इस मामले को उठाती रहेगी। वित्त मंत्री का आज का बयान स्वीकार नहीं किया जा सकता है। केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री किरन रिजिजू द्वारा एयर इंडिया केे जहाज से सेना के अधिकारी और उसके परिवार के सदस्यों को उतारे जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि सारे कायदे कानून को ताक पर रखकर रिजिजू अंतिम समय आये पहले से बैठे यात्रि को बहार निकाल दिया।