लंबे समय बाद बॉक्स आॅफिस पर वापसी करने जा रहे अभिनेता सनी देओल की एक के बाद एक फिल्में किसी कारणवश रिलीज नहीं हो पा रही है। बनारस की पृष्ठभूमि पर बनने जा रही है उनकी फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ पहले ही कुछ विवादों के चलते टाल दी गई है वहीं अब खबर है कि उनकी दूसरी फिल्म’घायल वन्स अगैन’ भी मुश्किलों में पड़ गई है।
घायल वन्स अगैन सन्नी देओल की सुपरहिट फिल्म ‘घायल’ की संस्करण है। उनकी यह फिल्म आर्थिक तंगी के चलते मुश्किलों में पड़ गई है। आर्थिक तंगी की वजह से फिल्म का अंतिम शूटिंग को टाल दिया गया है। इस फिल्म में सन्नी अभिनेता के साथ निर्देशक और निर्माता की भूमिका भी निभा रहे हैं।
इस फिल्म का एक बड़ा हिस्सा अब भी शूट करना बाकी है। मगर आर्थिक तंगी के चलते फिल्म के आखिरी शूटिंग को रोक दिया गया है।