मुजफ्फरनगर के दहखेड़ी गांव के करीब गंगा नहर में एक कार के गिरने से उसमें सवार एक ही परिवार के दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि सिखरेदा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत यह दुर्घटना कल उस समय हुयी, जब यह परिवार मेरठ जिले से कलियार शरीफ जा रहा था।
सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। जिसके बाद नहर से तीन शव बरामद किये गये।
दुर्घटना में मृतक व्यक्तियों की पहचान रिजवाना :28: उसकी पुत्री शहाना :7: और पुत्र शाहनवाज :2: के रूप में हुयी है।
रिजवाना का पति जावेद इस दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गया है।
( Source – पीटीआई-भाषा )