स्थानीय निकाय के फिल्म उद्योग पर लगाए 30 प्रतिशत कर को वापस लेने के लिए रजनीकांत ने सरकार से की अपील

स्थानीय निकाय के फिल्म उद्योग पर लगाए 30 प्रतिशत कर को वापस लेने के लिए रजनीकांत ने सरकार से की अपील
स्थानीय निकाय के फिल्म उद्योग पर लगाए 30 प्रतिशत कर को वापस लेने के लिए रजनीकांत ने सरकार से की अपील

तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने राज्य सरकार से थिएटर मालिकों और वितरकों के स्थानीय निकाय के फिल्म उद्योग पर लगाए 30 प्रतिशत कर को वापस लेने की आज अपील की।

वितरकों की हड़ताल के आज तीसरे दिन आज रजनीकांत ने ट्वीट किया, Þ Þतमिल फिल्म जगत के लाखों लोगों की रोजी रोटी को ध्यान में रखते हुए, मैं तमिलनाडु सरकार से हमारी याचिका पर गंभीरता से विचार करने का अनुरोध करता हूं। Þ Þ रजीकांत अभी Þनियमित स्वास्थ्य जांच Þ के लिए अमेरिका में हैं।

अभिनेता 29 जून को अमेरिका के लिए रवाना होने से पहले फिल्म Þकाला करिकालन Þ की शूटिंग में मसरूफ थे।

स्थानीय निकाय के फिल्म उद्योग पर 28 प्रतिशत जीएसटी के अतिरिक्त 30 प्रतिशत कर लगाने के विरोध में वितरक तीन जुलाई से हड़ताल पर हैं और करीब 1000 सिनेमाघर बंद हैं।

तमिल फिल्म निर्माता परिषद और दक्षिण भारतीय कलाकर संघ के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को थिएटरों के मालिकों एवं वितरकों के साथ मुख्यमंत्राी के पलानीस्वामी से मुलाकत की थी और बैठक से सकारात्मक परिणाम न निकलने पर उन्होंने विरोध प्रदर्शन जारी रखने का निर्णय लिया।

स्थानीय कर के अलावा, 100 रपये से कम की टिकटों पर 18 फीसदी जीएसटी तय किया गया है और 100 रपये के अधिक की टिकटों पर 28 फीसदी जीएसटी तय किया गया है।

( Source – PTI )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!