nh4g (Large)3,100 किलोमीटर सड़कें बनी मोदी सरकार के एक वर्ष में
नई दिल्ली,। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के एक वरिष्ठ वित्त सदस्य का कहना है कि मोदी सरकार के गत वर्ष एनएचएआई के लिए काफी अच्छे साबित हुए हैं । पिछले एक वर्ष के दौरान एनएचएआई ने 3,100 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जबकि उसके ठीक पिछले वर्ष केवल 1,400 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया गया था । एक वर्ष में मोदी सरकार का फोकस रोड परियोजना पर काफी रहा है । सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आधारभूत संरचना समिति बनाई जो कि एक सार्थक कदम साबित हुआ है।वर्ष 2011 से वर्ष 2013 के दौरान ज्यादातर सड़क परियोजना अवार्ड नहीं हुई जिसकी वजह से एनएचएआई ज्यादा सड़क निर्माण नहीं कर पा रही थी । हालांकि वर्ष 2014 से सरकार ने तेजी से नई परियोजना को मंजूरी दिलाई है जिसका असर आने वाले वर्ष में देखने को मिलेगा । परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जो रोज 30 किलोमीटर सड़क बनाने का लक्ष्य रखा है वो जल्द ही हासिल करने में एनएचएआई सक्षम होगी ।मोदी सरकार के आने के उपरांत राजमार्ग मंत्रालय काम में तेजी लाने हेतु एनएचएआई को ये अधिकार दिया है कि वो 500 करोड़ रुपये के बजाए 1000 करोड़ रुपये तक के परियोजना को मंजूरी दे सकती है । इसके अलावा कुछ अटकी परियोजना के लिए एनएचएआई 30 प्रतिशत तक फंडिंग दे सकती है । एनएचएआई अगले तीन वर्ष में बॉन्ड बाजार से बड़ी रकम जुटाने का लक्ष्य रखा है । वित्त वर्ष 2016-18 के दौरान एनएचएआई 1.7 लाख करोड़ रुपये जुटाएगी ।वित्त वर्ष 2016 में 9,000 किलोमीटर के परियोजना देने का लक्ष्य रखा गया था । वित्त वर्ष 2015 में 3000 किलोमीटर के परियोजना दिए जबकि 5,600 किलोमीटर का लक्ष्य रखा गया था । कई परियोजना में निजी कंपनियों की भागीदारी कम होने से लक्ष्य पूरा नहीं हुआ। इस बार काफी कम बीओटी परियोजना दिए गए । कुल 27 परियोजना में सिर्फ 3 बीओटी परियोजनाएं थी। वित्त वर्ष 2015 के पहले 7 महीने में कंस्ट्रक्शन खर्च 28 फीसदी घटा है। वित्त वर्ष 2016 के लिए एनएचएआई ने 75,000 करोड़ रुपये खर्च का लक्ष्य रखा है ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *