मुंबई :बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो ’दस का दम’ को लेकर खबरों में बने हुए हैं. आपको बता दें ’दस का दम’ सोनी टीवी पर 4 जून को ऑनएयर होगा. भाईजान ने अपने इस शो से जुड़े कई सारे अनुभव भी शेयर किए हैं. उन्होंने कहा इस शो में काम करते समय उन्होंने कई साड़ी चीजें सिखने को मिली.सलमान खान ने शो से जुड़े अपने एक्सपीरियंस को बहुत ही खास बताया है. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में सलमान खान ने कहा कि मुझे यह मालूम था कि ’10 का दम’ होस्ट करने के लिए मैं ही फर्स्ट च्वाइस हूं. लोगों से भी पता चला है कि वह केवल मुझे ही इस शो को होस्ट करते हुए देखना चाहते हैं.सलमान ने कहा मैं बिग बॉस को भी होस्ट कर रहा हूं तो मुझे दोनों के टाइम को शो होस्ट करने के हिसाब से मैनेज करना पड़ा है. इसके अलावा जब सलमान खान से पूछा गया कि मेकर्स सिर्फ आपके साथ ही काम क्यों करना चाहते हैं, तो उन्होंने कहा, इस मामले में मैं बहुत लकी हूं. ये उनका प्यार है.
आपको बता दें शो ‘दस का दम’ को इससे पहले भी सलमान खान ने ही होस्ट किया था. वह बिग बॉस ख़त्म होने के बाद शो ‘दस का दम’ के जरियें छोटे परदे पर वापसी कर रहे है. बता दे कि 10 का दम’ सीजन 3 जून को लॉन्च हो रहा है. यह शो यह सोमवार को मंगलवार को रात 8:30 बजे टेलिकास्ट होगा. वहीं सिल्वर स्क्रीन की बात करें तो जल्द ही सलमान खान फिल्म ‘रेस 3’ में नजर आएंगे पिछले दिनों फिल्म का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया.