
जिले में सन्हा रेलवे हाल्ट के नजदीक एक नाले से चार सिर कटे शव बरामद हुये।
साहेबपुर पुलिस थाना के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि नाले के नजदीक जब कुछ महिलाएं पशुओं के लिए चारा इकट्ठा कर रही थीं तब उनकी नजर इन शवों पर पड़ी जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया।
उन्होंने बताया कि एक महिला, दो नाबालिग लड़कियों और एक लड़के के शव बरामद हुये हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कुमार ने बताया कि ऐसा लगता है कि अपराधियों ने पीड़ितों के सिर काटकर उनके शवों को नाले में फेंक दिया था। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
( Source – पीटीआई-भाषा )