
महानायक अमिताभ बच्चन ने हिन्दी फिल्म उद्योग में एक महत्वपूर्ण बदलाव का जिक्र करते हुए कहा है कि आजकल हिंदी फिल्म के सेट पर पहले की तुलना में ज्यादा महिलायें काम करती हैं। बच्चन ने कल शाम एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा, ‘‘मेरे समय में, फिल्म के सेट पर केवल दो महिलायें हुआ करती थीं, एक अभिनेत्री और दूसरी उसकी मां, लेकिन अब फिल्म के सेट पर करीब पचास प्रतिशत कर्मी महिलायें होती हैं। सभी प्रबंध युवा लड़कियां करती हैं। फिल्म के सेट पर वे लगभग सारा काम देखती हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘काम के प्रति इन महिलाओं का समर्पण देखने लायक होता है। वे बहुत कुशल होती हैं।’’ बच्चन ने फिल्म समीक्षक एवं लेखिका भावना सोमाया की किताब ‘वंस अपॉन ए टाइम इन इंडिया- ए सेंचुरी ऑफ इंडियन सिनेमा’ के विमोचन के मौके पर यह बात कही।
( Source – PTI )