
कोटा के एक कोचिंग संस्थान की छात्रा तान्या राणा ने अपने कमरे में कल रात कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
कुनाडी थाना पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एलएन कोचिंग संस्थान में मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहीं हिमाचल प्रदेश की तान्या राणा ने छत के पंखें से लटक कर आत्महत्या कर ली। मकान मालिक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा का शव उतार कर पोस्टमार्टम के लिए कोटा के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। पुलिस ने मृतक छात्रा के परिजनों को सूचना दे दी है ,परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।
गौरतलब है कि आर्ट आफ लिविंग के प्रणेता श्री श्री रविशंकर ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की उपस्थिति में पिछले सप्ताह ही कोटा में कोचिंग संस्थानों में पढने वाले विद्यार्थियों को तनावरहित रहने के लिए वृहद स्तर पर शिविर लगाकर तनावमुक्त रहने के गुर सिखाये थे।
कोटा जिला प्रशासन कांेचिग संस्थानों की सहायता से विघार्थियों को तनाव मुक्त रहने के लिए कार्यक्रम आयोजित कर रहा है बावजूद इसके कोंचिग संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के आत्महत्या करने का सिलसिला रूक नहीं रहा है।
( Source – PTI )