
मध्य कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के बाल्टाल आधार शिविर में उ}ार प्रदेश निवासी 59 वर्षीय एक तीर्थयात्री की मौत हो गयी। इसके साथ ही इस वाषर्कि यात्रा में मरने वालों की संख्या अब तक सात तक पहुंच गयी है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बंकी लाल कल सुबह बीमार पड़ गया जिसे यहां के सौरा स्थित एसकेआईएमएस अस्पताल ले जाया गया।
उन्होंने बताया कि लाल को बाद में अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी और उसके सहयोगी उसे वापस बाल्टाल शिविर में ले आये थे।
अधिकारी ने बताया कि कल रात करीब 10:30 बजे लाल ने फिर स्वास्थ्य संबंधी शिकायत की और उसे बाल्टाल स्थित शिविर के अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके साथ ही अब तक इस साल इस यात्रा के दौरान सात लोगों की मौत हो चुकी है।
चालीस दिन तक चलने वाली इस यात्रा का समापन सात अगस्त को रक्षाबंधन के दिन हो जाएगा।
इस यात्रा के सातवें दिन यानी कल 10,561 तीर्थयाóाियों ने पवित्र गुफा में पूजा-अर्चना की।
गत 29 जून को इस यात्रा के शुभारंभ से लेकर अब तक 90,045 यात्री अमरनाथ मंदिर का दर्शन कर चुके हैं।
( Source – PTI )