पंजाब में आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त प्रांत अध्यक्ष भगवंत मान के नेतृत्व में चंडीगढ़ में आयोजित पहली बैठक के दौरान आज पार्टी की राज्य इकाई भंग कर दी गयी।
बैठक के दौरान एच एस फुल्का, प्रोफेसर साधू सिंह, अमन अरोड़ा और सुखपाल सिंह खरा समेत आप के वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि बैठक काफी लंबी चली जो सुबह शुरू होने के बाद देर शाम खत्म हुई थी। बैठक में सभी विधायक, पार्टी उम्मीदवार, क्षेत्र सह-समन्वयक और अन्य पदाधिकारी शामिल थे।
बैठक के दौरान विधानसभा चुनाव से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
( Source – PTI )