
माकपा के वरिष्ठ नेता एवं केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी एस अच्युतानंदन आज 93 साल के हो गए । हमेशा की तरह आज भी वह विधानसभा की कार्यवाही में व्यस्त रहे ।
अपने चिर परिचित ट्रेडमार्क सफेद शर्ट एवं धोती पहने वह आज जैसे ही सदन में आए, कई युवा विधायकों ने उन्हें बधाई दी । विधानसभा अध्यक्ष पी श्रीरामकृष्णन ने भी सदन की ओर से उन्हें बधाई दी।
सत्तारूढ़ एवं विपक्षी दलों के सदस्यों द्वारा मेजें थपथपाये जाने के बीच अध्यक्ष ने कहा, ‘‘आज सबसे वरिष्ठ सदस्य अच्युतानंदन 93 साल के हो गये हैं और सदन उनको बधाई देता है।’’ माकपा महासचिव सीताराम येचुरी एवं कांग्रेस कार्य समिति के वरिष्ठ सदस्य ए के एंटोनी सहित अनेक नेताओं ने उन्हें टेलीफोन पर बधाई दी।
वी एस नाम से लोकप्रिय, अच्युतानंदन का जन्म अलपुझा जिले के पुन्नपरा में एक सामान्य परिवार में 20 अक्तूबर 1923 को हुआ था ।
वर्ष 1964 में भाकपा के विभाजन के बाद वह माकपा के संस्थापक नेताओं में से एक हैं । वह वर्ष 2006-11 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे ।
( Source – पीटीआई-भाषा )