राजधानी में घर से बाहर निकलने पर लगता है डर : सयाली भगत

sayali-bhagat-8राजधानी में घर से बाहर निकलने पर लगता है डर : सयाली भगत
नई दिल्ली,।पूर्व मिस इंडिया और बॉलीवुड अभिनेत्री सयाली भगत ने कहा ​है कि दिल्ली में अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं करती हूं। राजधानी में शाम के बाद बाहर नहीं निकलती हूं। सयाली ने कहा दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों के चलते मुझे यहां काफी डर लगता है। शाम के वक्त घर से बाहर निकलने पर काफी सावधानी बरतती हूं। सयाली शाम को घर से बाहर निकलने से पहले पूरी एहतियात बरतती हैं। अभिनेता ने कहा, ‘दिल्ली में शाम को घर से बाहर निकलने से पहले मैं ज्यादा सावधानी बरतती हूं। मैं कहां जा रही हूं, इसके बारे में सबको बताने से लेकर अपना फोन चार्ज रखने तक मैं हर चीज का ध्यान रखती हूं। मुंबई में मैं थोड़ी कम परवाह करूंगी लेकिन यहां ज्यादा सतर्क रहती हूं।
सयाली फिलहाल ‘होमस्टे’ फिल्म में काम कर रही है जो हॉरर फिल्म है,फिल्म सितंबर में रिलीज होने जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!