दिवंगत जे जयललिता की करीबी सहयोगी वी के शशिकला को अन्नाद्रमुक की महासचिव :महासचिव:के रूप में नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति पार्टी की शीर्ष निर्णायक इकाई द्वारा इस संदर्भ में सर्वसम्मति के साथ एक प्रस्ताव पारित करने पर हुई है।
यह प्रस्ताव यहां आज आयोजित जनरल काउंसिल की बैठक में सर्वसम्मति के साथ स्वीकार किया गया। पार्टी की महासचिव और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद से यह पद खाली था।
पार्टी के कोषाध्यक्ष और मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने कहा, ‘‘पार्टी के नियमों के मुताबिक माननीय चिन्नम्मा को अन्नाद्रमुक की महासचिव नियुक्त किया गया है और इस संदर्भ में जनरल काउंसिल द्वारा सर्वसम्मति के साथ एक प्रस्ताव स्वीकार किया गया है।’’ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं- लोकसभा के उपाध्यक्ष एम थंबीदुरई और राज्यमंत्री इडाप्पडी पलानिसामी- के साथ संवाददाताओं से बात करते हुए पनीरसेल्वम ने कहा कि वे ‘‘चिन्नम्मा को पार्टी के निर्णय से अवगत कराने और उनकी मंजूरी लेने के लिए उनसे’’ मुलाकात करने वाले हैं।
( Source – PTI )