हवाना। क्यूबा की राजधानी हवाना में बीते शुक्रवार बड़ा हादसा हुआ। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक क्यूबा की सरकारी एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से 106 लोगों की मौत हो गई है। हवाना के जोस मार्ती एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद यह बोइंग-737 यात्री विमान क्रैश हो गया। हादसा इतना भयानक था कि प्लेन में केवल 3 लोग ही जीवित बच पाए हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस विमान में 104 यात्रियों के साथ चालक दल के 9 लोग मौजूद थे।क्यूबा के राष्ट्रपति मिगेल डियाज कनेल ने जारी किया बयान
क्यूबा के राष्ट्रपति मिगेल डियाज कनेल ने मामले पर बयान जारी करते हुए कहा है कि विमान दुर्घटना के बाद लगी आग को बुझा लिया गया है और प्रशासन ने मारे गए लोगों के शवों की पहचान करनी शुरू कर दी है। प्रशासन विमान दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहा है। वहीं इस विमान हादसे के बाद से क्यूबा में 2 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है।मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक मैक्सिको के ट्रांसपोर्ट विभाग ने बताया कि उड़ान भरते वक्त विमान में कोई तकनीकी गड़बड़ी आ गई थी और ये सीधे जमीन पर आ गिरा। यह विमान 1979 में बना था। मेक्सिकन कंपनी दामोज एयरोलाइन्स ने क्यूबा की सरकारी विमानन कंपनी क्यूबन डी एविएशन को इसे किराए पर दिया था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *