भ्रष्टाचार निरोधक विशेष अदालत ने सरकारी विज्ञापनों में कथित तौर पर करोडों रूपये के भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार आरोपी क्रेयोंन्स कम्पनी के संचालक अजय चोपड़ा को पूछताछ के लिए आज दो दिन के लिए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को सौंप दिया है।
सरकारी अधिवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ब्यूरो ने चोपड़ा को आज अदालत में पेश किया था।
गौरतलब है कि अजय चोपड़ा ने पिछले दिनों करोडों रूपये के कथित विज्ञापन घोटाले में उच्चतम न्यायालय से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद कल अदालत में समपर्ण कर दिया जिसके बाद ब्यूरो ने उसे गिरफ्तार किया था।
( Source – PTI )