
विश्व उर्दू दिवस के मौके पर दिया जाने वाला ‘अल्लामा इकबाल’ पुरस्कार इस वर्ष प्रो जगन्नाथ आजाद को मरणोपरांत दिया जाएगा।
इस बाबत फैसला प्रो अब्दुल हक की अध्यक्षता में ‘उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन’ की विश्व उर्दू दिवस आयोजन समिति की बैठक में लिया गया।
आयोजन समिति के संयोजक डॉ सैयद अहमद खान ने बताया कि ‘उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन’ की ओर से हर साल नौ नवंबर को विश्व उर्दू दिवस के मौके पर उर्दू के उत्थान के लिए काम करने वालों को पुरस्कृत किया जाता है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष मोहसिन-ए-उर्दू सम्मान से उर्दू की लड़ाई उच्चतम न्यायालय तक ले जाने वाले एवं अम्बेडकर जिले के अकबरपुर नगर से अपना चुनावी परचा उर्दू भाषा में भरने वाले डॉ. लाल बहादुर मौर्य को नवाजा जाएगा।
डॉ खान ने बताया कि इनके अलावा मौलाना गुलाम मोहम्मद वास्तानवी, डॉ. मोहम्मद अबुल फैज, डॉ. माजिद देवबंदी, सैयद असद रजा, आमिर सलीम खान, डॉ. मोहम्मद अरशद, शेख असरारुल हक और डॉ. जफरुल इस्लाम खान को सम्मानति किया जाएगा।
( Source – पीटीआई-भाषा )