अमेरिका ने एक अपतटीय परियोजना से प्राकृतिक तरल गैस (एलएनजी) के निर्यात के लिए दीर्घावधि आवेदन को अनुमति प्रदान की है। यह परियोजना मेक्सिको की खाड़ी में एक भारतीय और अमेरिकी कंपनी का संयुक्त उपक्रम है।
उर्जा विभाग ने कहा कि डेलफिन एलएनजी के प्रस्तावित अपतटीय लुइसियाना फ्लोटिंग टर्मिनल से 1.8 अरब घन फुट प्रति दिन के प्राकृतिक गैस निर्यात को अनुमति दी गई है।
अमेरिका के उर्जा मंत्री रिक पेरी ने एक बयान में कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि इस अनुमति के बाद अमेरिका एक मजबूत उर्जा ताकत बना रहेगा।
( Source – PTI )