भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पश्चिम बंगाल में पार्टी का विस्तार करने के लिये तीन दिवसीय यात्रा के तहत आज रात कोलकाता पहुंच गये।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि शाह यहां करीब रात 11 बजे पहुंचे और कल वह पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
बंगाल भाजपा महासचिव सयंतन बसु ने कहा, ‘‘शाह 12 सितंबर को तृणमूल की हिंसक घटनाओं के शिकार रहे पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने वाले हैं और वह शहर के बुद्धिजीवियों से भी मुलाकात करेंगे।’’ इससे पहले शाह 25 और 27 अप्रैल को राज्य की यात्रा पर थे।
( Source – PTI )