
ओडिशा के नबरंगपुर जिले में जंगली भालूओं के हमले में एक महिला सहित तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये।
वन संभाग के अधिकारी स्वयम मलिक ने बताया कि पीड़ित जंगल में लड़की एकत्र करने के लिए गये थे उसी समय दो भालूओं ने उन पर हमला कर दिया। यह घटना कल झरिगांव क्षेत्र के फोटकी गांव में हुआ।
हमले में तीन ग्रामीणों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये।
घायलों को चंदहांडी अस्पताल ले जाया गया है।
डीएफओ ने बताया कि जंगली जानवर के अभी भी क्षेत्र में घूमते रहने के कारण वन विभाग के कर्मियों ने नजदीकी गांव में रहने वाले निवासियों से जंगल में जाने से परहेज करने और सतर्क रहने को कहा है।
( Source – पीटीआई-भाषा )