नई दिल्ली: क्रिकेट से संन्यास ले चूके क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर। अब उनका बेटा अर्जुन तेंदुलकर भी तेजी से एक बेहतरीन क्रिकेटर के रूप में उभर रहा है. अर्जुन ने अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी इंटर स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट में धारदार गेंदबाजी करते हुए रेलवे के खिलाफ दूसरी पारी में पांच विकेट लिए.मुंबई की ओर से पहली पारी में अभिमन्यु वशिष्ठ ने सबसे ज्यादा 8 विकेट लिए थे, इसके बाद मुंबई ने रेलवे की टीम को फॉलोऑन दिया. फिर क्या था दूसरी पारी में अर्जुन तेंदुलकर ने रेलवे के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया.अर्जुन ने 11 ओवर में 44 रन देकर पांच विकेट लिए. अर्जुन की गेंदबाजी की बदौलत मुंबई रेलवे को पारी और 103 रनों से हराने में कामयाब रही है. बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर अपने पिता सचिन से हाइट में लंबे हैं और ऐसा लगता है कि भविष्य में टीम इंडिया के लिए बेहतरीन फास्ट बॉलर बन सकते हैं.