![आर्म्स एक्ट मामला : सलमान खान जोधपुर की अदालत में पेश हुए](https://www.pravakta.com/news/wp-content/uploads/sites/3/2017/08/salman-khan-300x187.jpg)
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान आज जिला एवं सत्र न्यायालय के समक्ष शस्त्र कानून से संबंधित मामले में जमानत बांड की पुष्टि के लिए पेश हुए। यह मामला 1998 में काले हिरण के शिकार से जुड़ा हुआ है।
अदालत ने राज्य सरकार की अपील पर सुनवाई करते हुए उन्हें समन किया था। राज्य सरकार ने मामले में निचली अदालत द्वारा उन्हें बरी करने के आदेश को चुनौती दी है।
अदालत ने इस मामले में अब पांच अक्तूबर को सुनवाई करेगी।
खान के वकील एच एम सारस्वत ने कहा, ‘‘अदालत ने उन्हें जमानत बांड पर दस्तखत करने के लिए समन किया था। उन्होंने आज उन पर दस्तखत किए और अब राज्य की अपील पर सुनवाई पांच अक्तूबर से शुरू होगी।’’ खान चार्टर्ड विमान से जोधपुर हवाई अड्डे पर दोपहर साढ़े 12 बजे पहुंचे और जमानत बांड पर दस्तखत करने के लिए सीधे अदालत चले गए। वह अदालत कक्ष में करीब पांच मिनटरहे और फिर हवाई अड्डे की ओर रवाना हो गए।
उन्हें मामले में 20 हजार के जमानत बांड की पुष्टि के लिए छह जुलाई को अदालत में पेश होना था लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्होंने पेशी से छूट देने का अनुरोध किया था जिसके बाद सुनवाई आज के लिए स्थगित कर दी गई थी
( Source – PTI )