
जाली भारतीय मुद्रा नोट :एफआईसीएन: छापने और हाल ही में जारी किये गये 2,000 रूपये के नोट सहित जाली नोट प्रसारित करने की साजिश रचने के आरोप में आज एक गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।
रचाकोंडा पुलिस आयुक्त महेश एम भागवत ने बताया कि विशेष अभियान टीम के अधिकारियों ने गिरोह का भंडाफोड़ किया और यहां के इब्राहीमपतनम से गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया और नोटबंदी के बाद जारी किये गये 2,000 रूपये के नोट सहित कुछ 2,22,310 रूपये मूल्य का जाली नोट जब्त किया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपी जे साईनाथ, जी अंजैया, एस रमेश, सी सत्यनारायण, के श्रीधर गौड़, ए विजय कुमार के अलावा कल्याण और श्रीकांत :दोनों फरार: ने पहले कम संख्या में जाली नोट छापा और उसे बाजार में सफलता पूर्वक चलाने में सफल रहे।
भागवत ने कहा, ‘‘500 और 1,000 रूपये के नोटबंदी के बाद आरोपी व्यक्ति ने एफआईसीएन के छोटे नोट छापे और उसे बाजार में चलाने में सफल रहे। 2,000 रूपये के नोट जारी होने के बाद उन्होंने सफलतापूर्वक इसे छापा और बाजार में इसे जारी करने के लिए सुनहरे अवसर की तलाश करने लगे।
( Source – PTI )