
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री कालिखो पुल ने असम में भाजपा नीत गठबंधन की जीत के लिए सर्बानन्द सोनोवाल को आज बधाई दी।
इस जीत को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विकास एवं शाति के लिए की गई पहल के प्रति लोगों का जनादेश करार देते हुए पुल ने कहा कि उन्हें भाजपा और इसके सहयोगियों के पक्ष में स्पष्ट जनादेश मिलने से कोई आश्चर्य नहीं है।
पुल ने आज जारी एक बयान में कहा, ‘‘चुनाव प्रचार के दौरान मैं असम में था और लोगों की नब्ज पहचान ली थी। हमें साफ तौर पर इस बात का एहसास हो गया था कि लोग बदलाव चाहते थे।’’ उन्होंने हेमंत विश्व शर्मा और गठबंधन के अन्य नेताओं को भी बधाई दी। इनमें असम गण परिषद, बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट और अन्य जनजाति समूहों के नेता शामिल हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ यह असम के लोगों द्वारा दिया गया एक महत्वपूर्ण संदेश है कि देश के अन्य राज्यों की तरह वे भी कांग्रेस के नीरस व दिशाहीन राजकाज से उब चुके हैं।’’ पुल ने कहा कि असम में भाजपा और इसके गठबंधन की इस जीत का पूर्वोत्तर क्षेत्र विशेषकर अरणाचल प्रदेश के लिए दूरगामी असर होगा।
( Source – PTI )