राजस्थान सरकार ने कल एक आदेश जारी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अशोक जैन को राज्य का मुख्य सचिव नियुक्त किया है । सरकार ने इसके साथ ही भारतीय प्रशासनिक सेवा के 17 अधिकारियों को स्थानान्तारित भी किया है ।
कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसारअतिरिक्त मुख्य सचिव राजहंस उपाध्याय को उच्च तकनीकी एवं शिक्षा विभाग,समन्वय स्कूल एवं संस्कृत शिक्षा विभाग, डी बी गुप्ता को अतिरिक्त मुख्य सचिव वि}ा ,आबकारी एवं कर विभाग, ओ पी सैनी अध्यक्ष को सिविल सेवा अपील अधिकरण, मुकेश कुमार शर्मा को अतिरिक्त मुख् सचिव नगरीय विकास एवं आवासन विभाग, खेमराज चौधरी अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व उपनिवेशन सैनिक कल्याण विभाग जयपुर ,जी एस मोहन्ती को अतिरिक्त मुख्य सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में स्थानान्तरित किया गया है ।
कार्मिक विभाग की ओर से जारी किये स्थानान्तरण आदेश में वी श्रीनिवास, रजत कुमार मिश्रा, आलोक, रोहित कुमार,टी रविकांत, मनीष चौहान, अशफाक हुसैन, मोहम्मद हनीफ, भंवर लाल मेहराआनंदी को नये पदों पर भेजा गया है जबकि आदेश की प्रतीक्षा में चल रहे अंकित कुमार सिंह को उपखंड अधिकारी अजमेर के पद पर नियुक्त किया है ।
( Source – PTI )