
कथित रूप से 1.37 करोड़ रूपया लेकर कथित तौर पर फरार वैन चालक को आज गिरफ्तार कर लिया गया।
चालक की पत्नी की गिरफ्तारी के एक दिन बाद उसे गिरफ्तार किया गया है।
वेस्ट के डीसीपी के अनुचेथ ने बताया, ‘‘आज सुबह उपरपेट पुलिस ने आर के पुरम स्थित टीन कारखाना के नजदीक से नकदी वैन लेकर फरार हुए चालक डोमिनिक राय को गिरफ्तार किया।’’ बहरहाल, उन्होंने बताया कि उसके पास से कोई नकदी बरामद नहीं किया गया है।
पुलिस ने कल आरोपी की पत्नी इवलिन राय को गिरफ्तार किया था और उससे पूछताछ की गयी थी।
जब उनसे नकदी के बारे में पूछा गया तो अनुचेथ ने बताया कि जांच जारी है और संदेह है कि आरोपी ने अपना रिण चुकाने के लिए कुछ रूपये का उपयोग किया है।
23 नवंबर को दिन-दहाड़े यह घटना उस समय हुयी जब डोमिनिक राय नकदी वाहन लेकर फरार हो गया। घटना के समय वाहन में सवार दो अन्य कर्मचारी शहर में स्थित एक बैंक से रूपया एकत्र करने गए थे।
( Source – PTI )